यूएस: ट्रंप विदेश में आयात होने वाहनों पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान किया है। अमेरिका मे कार की कीमतों पर और नौकरियों पर असर पड़ सकता है।

ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को विदेश से आने वाली कार आयात करने पर भारी टैक्स लगाने का फैसला किया है। डोनाल्ड के इस फैसले से अमेरिका का व्यापारिक साझेदारी मैं तनाव बढ़ सकती है। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा बाहर से आने वाली कर अमेरिका में उन पर 25 % का टैक्स लगेगा।

ट्रंप ने कहा जो कार अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग होगी, उन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह टेक्स 2 अप्रैल से लागू होंगे, यह मौजूदा टैक्स से अलग होगा। विदेश में बनी गाड़ियां व हल्के ट्रक पर भी असर पड़ेगा। ट्रंप जनवरी मे दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद, ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाली सामान पर टैक्स लगा चुके हैं। अल्युमिनियम और इस्पात पर 25% फ़ीसदी तक टैक्स लगाया गया है। इसके पहले उत्तर कोरिया अमेरिका में प्रभावित ऑटो कंपनियों को टैक्स से अस्थाई राहत दी है।

अमेरिका के वित्तीय बाजार में मच गया है हड़कंप:

ट्रंप के व्यापार नीतियों के कारण अनिश्चितता का आशंका बनी है। वित्तीय बाजारों मे भी हलचल बड़ी हुई है। टैक्स के असर से हाल ही के महीना में उपभोक्ताओं के भरोसे में गिरावट देखने को मिली है, डोनाल्ड के ऐलान से पहले वॉल इंडस्ट्री में गिरावट आई है, वही टेक सेक्टर के कद्रीत नैस्डैक मैं दो फिसदी निचे गिर गई है। फोर्ड शेयर में 0.1% फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई है। वही जनरल मोटर में 3.1 फ़ीसदी शेयर नीचे गिर गए हैं।

यूएस का इन देशों के साथ बढ़ सकती है टकराव:

यूएस सरकार टैक्स को बढ़ाने और अमेरिका का उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जरिया माना जाता है। इस फैसले से दक्षिण, कोरिया, जापान, कनाडा, जर्मनी और मेक्सिको जैसे करीबी सहयोगी के साथ अमेरिका का भी संबंध प्रभावित हो सकता है।

ट्रंप प्रशासन सेमीकंडक्टर उद्योग पर भी टैक्स लगा शक्ति है।

बात करें ऑटोमोबाइल्स के अलावा दवा और सेमीकंडक्टर कैसे उद्योगों पर भी टैक्स लगा सकते है। ट्रंप ने बुधवार को दबा और लकड़ी पर भी टैक्स लगाने की अपनी बात रखी है। ऑटोमोबाइल्स पर टैक्स की घोषणा 2 अप्रैल से पहले ही की गई है|

ट्रंप ने इसे अमेरिका का अर्थव्यवस्था का मुक्ति दिवस कहते हैं। डोनाल्ड ने इस बीच कई व्यापारिक साझेदारी पर जवाबी शुल्क लगाने का दावा किया है। डोनाल्ड का कहना है कि वाशिंगटन के साथ व्यापार को संतुलित किया जा सकता है।

यह भी पड़ सकते है |

1 comment

Post Comment

You May Have Missed