पाकिस्तान : इमरान खान ने बलूचिस्तान को और विदेश नीतियों पर शहबाज को घेरा बोले धांधली करके लाई गई कठपुतली सरकार।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बलूचिस्तान के बिगड़ते हालात को देखते हुए, कहा कि विदेशनीति और न्यायपालिका पाकिस्तान के शाहबाज सरकार को घेरा में लिया है। पाकिस्तान के तहरीक ए इंसाफ पीटीआई सुप्रीमकोर्ट ने कहा पाकिस्तान के समर्थकों का समाधान केवल वास्तविक निर्वाचित जनता हो सकता है।
जबरदस्ती थोपी गई सरकार के जरिए नही। खान ने बलूचिस्तान में बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए, कहां है कि यहां की सरकार धांधली वाली लाई गई है। यह सरकार मुद्दों को कैसे हल कर सकती है, कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने और गिरफ़्तारी पर पर काफी नाराजगी जताई है।
बलूचिस्तान की समस्या तभी सुलझाई जा सकती है, जब असली जनप्रतिनिधि को फैसले में शामिल किया जाए। और उनकी बातों को सुनी जाए।
इमरान खान ने बलूचिस्तान को लेकर सरकार को चेताया।

इमरान खान ने शाहबाज सरकार को कठपुतली सरकार का करार देते हुए, कहा कि बलूचिस्तान की बात नहीं सुनी जा रही है, तो आने वाले समय मे बलूचिस्तान की स्थिति और खराब हो सकता है। इमरान ने विदेश नीति सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए, कहा कि पाकिस्तान का अफगानिस्तान के साथ 2200 किलोमीटर लंबाई सीमाएं हैं।
वहां पर अमन चैन सिर्फ बातचीत से समझौता हो सकता है। इमरान खान ने दावा करते हुए, कहा कि मेरे कार्यकाल में अफगानिस्तान के सरकार से तनावपूर्ण संबंध के बाद भी हमने सीधी बातचीत की और आतंकवाद खत्म करने की कामयाबी पाई।
इमरान खान जमकर बरसे न्यायपालिका पर।
इमरान खान ने 26 वें संविधान के संशोधन की आलोचना करते हुए, कहीं की पाकिस्तान की न्यायपालिका कमजोर हुई है न्यायपालिका की कानूनी मामलों में देरी कर रही है। खान ने कहा की जमानत की सुनवाई मेरी 9 मई को मेरे मामले की सुनवाई की जानी थी। लेकिन मेरी जमानत की सुनवाई महीना तक टल जा रही है खान का कहना है,, कि सरकार का मकसद है, कि मुझे हर हाल में जेल में ही रखना चाहती है
इमरान खान वर्तमान समय में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है।

1 comment