नीरज चोपड़ा के साथ मनु भाकर की मां की मुलाकात और सर पर हाथ वाले वीडियो पर स्टार शूटर के पिता ने यह क्या कह दिया?
पेरिस के ओलंपिक 2024 में दो भारत के स्टार एथलीट मनु भाकर और नीरज चोपड़ा इन दोनों ने कमाल ही कर दिया। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज को इस बार सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। महिला शूटर मनु भाकर ने दो इवेंट में ब्रांंन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। मनु ने 10 मी एयर पिस्टल इवेंट और मिक्स टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्राँन्ज मेडल पर निशाना साधा यह दो खिलाड़ी ओलंपिक में अपने प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में तो है ही इसके साथ ही दो वायरल वीडियो में जिसमें फैंस इन्हें बहुत कमेंट कर रहे हैं।
एक साथ जैवलिन एथलीट नीरज चोपड़ा और महिला शूटर मनु भाकर एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं और दूसरे में मनु की मां सुमेधा भाकर गोल्ड बाय से किसी चीज का दावा करते हुए दिख रही हैं नीरज चोपड़ा के सर पर मनु भाकर की मां की हाथ देखकर फैंस में तरह-तरह की बातें हो रही हैं कई लोगों का कहना है कि इन दोनों का रिश्ता पक्का कर दिया गया है यह वीडियो अब ऑग की तरफ फैल रहे हैं इस अफवाह पर मनु भाकर के पिता का बड़ा रिएक्शन आया है
मनु भाकर के पिता ने क्या कहा?
नीरज चोपड़ा के साथ मनु भाकर की मां की मुलाकात और सिर पर हाथ वाले वीडियो को देखकर फैंस बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों का नाम अभी से जुड़ने लगा है। फैंन्स चाहते हैं कि मनु और नीरज शादी के बंधन में बध जाए।
लेकिन मनु भाकर के पिता ने तमाम फैंस को दिया झटका। मनु भाकर के पिता राम किशन ने खुलकर बात कही और कहा कि वायरल मींस और पोस्ट के बाद मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है हम उसकी शादी के बारे में सोच नहीं रहे हैं।
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है नीरज चोपड़ा खेलों के महाकुंभ एथलेटिक्स में दो बार लगातार मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने और मनु ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहले भारतीय एथलीट महिला बनी।
मनु शादी के सवाल पर शर्मा गई।
मनु भाकर की इंटरव्यू की एक क्लिप में वायरल हो रही वीडियो मे उनसे जब पूछा गया,नीरज चोपड़ा से शादी को लेकर यह सवाल को सुनकर मनु शर्मा गई फिर उन्होंने अपने दिल की बात की।
मनु से पूछा गया कि आपकी मम्मी नीरज चोपड़ा से बात कर रही थी,तब इस पर बहुत ही बातें बन रही थी। इस बात पर मनु का कहना है, कि मुझे मालूम नहीं क्या बात हुई, मैं वहां पर नहीं थी। और 2018 से मैं और नीरज किसी न किसी इवेंट में मिलते रहते थे।वैसे तो ज्यादा बातचीत नहीं थी, लेकिन इवेंट में हमारी बातचीत हो जाती थी, और जैसा कुछ सुनने में आ रहा है वैसा कुछ नहीं है।
Post Comment